क्रास बार्डर लव
सवाल उस सानिया की जिंदगी का
है, जिस पर सौ करोड़ हिन्दुस्तानी
नाज करते हैं, वो यूं ही हमेशा खुश
रहेगी, हिन्दुस्तानी सिवाय दुआ
के कर भी क्या सकते हैं ?
--अनुरोध भारद्वाज--
दुआ करो, खुश रहे सानिया
परदेसी से प्यार, शादी, तकरार और फिर अलगाव की कहानियां याद आती हैं तो डर लगता है। क्रास बार्डर प्यार के साथ पहले अच्छा होते नहीं देखा गया है! सानिया मिर्जा अकेली नहीं है, जिसने पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर को जीवन साथी बनाने का फैसला लिया हो। कभी हिन्दी फिल्मों में धमाल मचाने वालीं मशहूर अभिनेत्री रीना राय को भी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहिसन खान से मोहब्बत हुई थी। 1983 का दौर था, जब रीना सफलता के बहुत ऊंचे पायदान पर थीं मगर उन्होंने प्यार की खातिर अपनी कामयाबी की मंजिल बीच रास्ते में ही छोड़ दी थी। मोहसिन के साथ निकाह करके रीना ससुराल चलीं गई, मगर उनका दाम्पत्य जीवन सुखद नहीं रहा। तनाव इतना बढ़ा कि बेटी पैदा होने के बाद रीना और मोहसिन एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए। रीना अपने अपने घर हिन्दुस्तान लौटीं तो मगर तब तक उनकी मंजिल उनसे दूर जा चुकी थी। दोबारा फिल्मों में पैर जमाने की बहुत कोशिश की मगर पुराना मुकाम उनको फिर नसीब नहीं हुआ। हीरोइन के रोल मिलना बंद हो गए, तो हीरो-हीरोइन की भाभी के किरदार निभाने पड़े। वे रास्ते भी बंद हुए तो टीवी सीरियल के रास्ते पर आना पड़ा। इन दिनों सीरियल में अदाकारी कर रही हैं। लंबे समय तक बालीबुड की धड़कन बनीं रहीं अभिनेत्री जीनत अमान का नाम भी पाकिस्तानी आलराउंडर इमरान खान से खूब जुड़ा था। हालांकि दोनों ही मोहब्बत के चर्चे शादी तक नहीं पहुंचे। सिर्फ क्रिकेटरों की बात करें तो अभिनेत्री नीना गुप्ता के बिबियन रिचर्ड से बगैर शादी बहुत करीबी सम्बंध रहे। रिचर्ड के साथ रहते हुए नीना एक बेटी की मां भी बनीं मगर रास्ते फिर भी अलग ही रहे और अब तक हैं। सम्बंध जरूर अच्छे हैं। अब सानिया के चर्चे छाए हैं। वह पहले से दागी अतीत वाले पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि निकाह से पहले ही दोनों देशों में इस रिश्ते को लेकर अजीब तूफान उठ खड़ा हुआ है। पूर्व कथित पत्नी की वजह से शोएब मुश्किल में फंस गए हैं। यहां सवाल उस सानिया की जिंदगी का है, जिस पर सौ करोड़ हिन्दुस्तानी नाज करते हैं। कल सानिया पाकिस्तान जाएगी। अपनी ससुराल। वो यूं ही हमेशा खुश रहेगी, हिन्दुस्तानी सिवाय दुआ के कर भी क्या सकते हैं ?

